Local NewsNews

हरियाणा के नारायणगढ़ में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी

 

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


नाहन(मंडी)। जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब से लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को स्टेट सीआईडी और सिरमौर पुलिस की संयुक्‍त टीम ने शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला जिला के नारायणगढ़ के समीप से ढूंढ निकाला है। पुलिस टीमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में जसवीर की तलाश के लिए दबिश दे रही थी। बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ित करने पर आरोप लगाकर हेड कांस्‍टेबल लापता था। 12 जून की रात से मुख्य आरक्षी लापता था। वीडियो में वह नहीं जीने की बात भी कर रहा था। इसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में मामला सीआईडी क्राइम को सौंपा गया और डीआईजी को जांच का जिम्‍मा सौंपा गया।   सीआईडी-क्राइम के डीआईजी डा डीके चौधरी ने मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। जसवीर सैनी को नाहन लाया जा रहा है। इसके बाद सिरमौर पुलिस ने भी बड़ी राहत की सांस ली है। वहीं, अब मामले में जांच की गाज किस किस पर गिरेगी, यह देखना होगा। बता दें कि खाकी के अधिकारियों पर दाग लगाकर इस तरह से गायब होना कई सवाल पैदा कर रहा है। वहीं एसपी पर लगे आरोपों को भी आला अधिकारी हलके में नहीं लेंगे।

जानें क्‍या है मामला

पुलिस जवान ने अपने सीनियर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लापता हेड कांस्टेबल के भड़के परिजनों ने एसपी मुर्दाबाद के लगाए नारे, मामले की जांच सीआईडी क्राइम करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *