News

तारादेवी-जुब्बडहट्टी ऐयरपोर्ट सडक़ मार्ग पर प्रवासियों को कब्जा, कहां से आए कौंन हैं नहीं किसी को पता

हाइलाइट्स

  • तारदेवी सहित टुटूु के स्थानीय लोगों ने भी पुलिस व जिला प्रशासन से पहचान करन की मांग
  • पुलिस वैरिफिकेशन करे प्रशासन, नगर निगम ने भी एस.पी को लिखा है पत्र

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगते तारदेवी क्षेत्र से जुब्बड़हट्टी ऐयरपोर्ट जाने वाले सडक़ मार्ग पर प्रवासियों ने पिछले काफी समय से कब्जा किया हुआ है। स्थिति ये हें कि शुरूआती दौर में इन प्रवासी मजदूरों ने छोटे छोटे तंबू बनाए थे लेकिन ये तंबू अब बड़ी बड़ी झोपडिय़ां बन गई है और इन झोपडिय़ों की संख्या सडक़ मार्ग के किनारे बड़ती जा रही है। ये प्रवासी कहां से आए हैं और कहां के रहने वाले हैं इसकी किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। सडक़ मार्ग पर अवैध रुप से किए गए कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने भी आपत्ति जताई हैं वहीं पुलिस वैरिफिकेशन किए जाने की भी मांग की है। लोगों को कहना है कि इसकी पूरी छानबीन की जाए कि ये प्रवासी कहां के रहने वाले हैं और सडक़ के किनारे क्यों बैठे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासीयों ने सडक़ के किनारे झोपडिय़ां तैयार कर दी है लेकिन न प्रशासन इस गौर कर रहा है और न ही पुलिस। रोजाना इस मार्ग पर आने जाने वालों का कहना है कि पहले यह इस मार्ग पर ही थे लेकिन अब इन्होंने धीरे धीरे एन.एच पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। मार्ग में काफी ऐरिया में इन प्रवासी मजदूरों ने अपनी झोपडिय़ां भी बनाई है जिसमें कबाड़ का सामान इक्कठा किया है वहीं ये सामान भी सडक़े किनारे बिखरा रहता है। वहीं इस मामले में नगर निगम शिमला इस मामले में गंभीरता दिखाई है। नगर निगम शिमला ने भी एस.पी शिमला को इस संबध में पत्र लिखा है और प्रवासियों की वैरिफिकेशन करने के लिए कहा है ताकि ये जानकारी मिल सके ये लोग कहां से आए हैं क्या इनके आधार बने हैं या नहीं। इनका मूल स्थान कहां हैं। नगर निगम का कहना है कि हांलाकि ये क्षेत्र नगर निगम के बाहर है। लेकिन नगर निगम का कूड़ा संयत्र भी इसी मार्ग पर है। संयत्र में काम करने वाले कर्मचारियों ने निगम को शिकायत भी की है कि कूड़े कर गाडिय़ां यहां रोकी जाती है प्लास्टिक व बोतलेें निकाली जाती हैं। ऐसे में निगम ने चालकों को कहीं भी गाड़ी रोकने के निर्देश भी जारी किए हैं।

रात को यहां से वाहन ले जाने से भी कतराते हैं लोग
तारदेवी-जुब्बड्हटी ऐयरपोर्ट मार्ग पर इन प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मार्ग पर इनके अलावा कोई भी घर नहीं है। ऐसे में वाहन मालिक व दोपिहया वाहन मालिक भी देर रात को इस मार्ग पर जाने से इन लोगों से डरते हैं कहीं ये रात को अकेला देख कर वाहन न रोक दें और किसी पास की लूटपाट न कर दें। ऐसे में लोग रात को इस मार्ग से न होते हुए टुटू व जुब्बड्हट्टी जाने के लिए चक्कर टुटू मार्ग का अधिक प्रयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *