News

Media Review: फेसबुक, इंस्‍टा से एक घंटे दूर क्‍या रहे यूजर्स तो मेटा को झेलना पड़ गया 100 Million डालर का नुकसान!

 

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने  x फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक बनाया, तो जुर्कबर्ग की ओर से भी मिला  जवाब

  • मेटा के शेयर की कीमत 1.5 फीसद गिरी, अभी तक 1.6 फीसद की गिरावट
  • कुछ बता रहे साइबर अटैक तो कुछ बोल रहे डाटा लीक होने पर समस्‍या
  • मेटा की ओर से माफी के अलावा नहीं आया सेवा ठप रहने पर कोई और बया

Blogger @AkhileshNewsdesk


शिमला।  5 मार्च को फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अचानक काम बंद कर दिया। करोड़ों यूजर्स बेताब हो उठे। करीब 2 घंटों के बाद इन ऐप्स ने दोबारा काम करना तो शुरू किया, लेकिन मेटा में यह प्राब्‍लम क्‍यों आई, चर्चा बन गई। कुछ मीडिया घरानों का कहना है पहले भी तकनीकी दिक्‍कत के कारण ऐसा हुआ है। इंटरनल सिस्टम बंद हो गए थे। तो कुछ कह रहे साइबर अटैक कुछ डाटा लीक या चोरी होने पर सिस्‍टम ठप होने का कारण बता रहे। खैर, इसे लेकर मेटा की ओर से माफी के अलावा ओर आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, यूजर्स को एक या दो घंटे के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने का पड़ा, लेकिन मेटा को इस आउटेज का भारी कीमत चुकानी पड़ी।  मेटा के शेयर की कीमत 1.5 फीसद गिर गई और अभी तक इसमें 1.6 फीसदी की गिरावट आई है। यह मेटा के लिए काफी बड़ा नुकसान कहा जा रहा है। डेलीमेल.कॉम के अनुसार मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 8,28,97,90,000 रुपये का नुकसान हुआ। अब इतने पॉपुलर ऐप्स इतने समय तक बंद रहे, नुकसान होना तो लाजमी था।

एलन मस्क ने  x फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक बनाया, तो जुर्कबर्ग की ओर से भी मिल रहा  जवाब


जागरण और अमर उजाला ने मेटा बंद होने के विस्‍तृत लेख में एलन मस्क पर भी फोकस किया। इन मीडिया हाउस ने लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक बनाया। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को परेशान हालत में दिखाया गया। वहीं X को मस्ती के मूड में दिखाया गया। इस पर लिखा- यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।  एलन मस्‍क का जवाब मार्क जुर्कबर्ग की ओर से भी कुछ इस तरह द‍िया जा रहा……

….और मार्क जुर्कबर्ग से जवाब मिल रहा

 

भास्‍कर लिखता है कि मेटा का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक यह आउटेज जारी रही। कैंब्रिज अनालिटिका-फेसबुक डेटा लीक में भी ऐसा ही हुआ था।डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ आईफोन यूजर्स को यह समस्या नहीं आ रही है। फेसबुक लॉगिन करने के लिए यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड आ रहे थे, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आए। जिनके पास कोड आया भी, तो वह लोड नहीं हुआ।

  • 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या

  • 40% लोग ऐप में

  • 8% लोगों ने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट किया

 

कुछ मीडिया हाउस यह दे रहे ब्‍योरा

  • दिसंबर में X की सर्विस डाउन हुई थी

    21 दिसंबर 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस डाउन हो गई थी। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी।
  • यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था ‘वेलकम टु X’। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए थे। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर भी कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी थी।
  • 2 साल पहले 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप

    4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी थीं। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।
  • 5 साल पहले साढ़े 9 घंटे डाउन रहे थे

    3 जुलाई 2019 को रात आठ बजे भारत, अमेरिका समेत कई देशों में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन रहे। करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहने के बाद 4 जुलाई 2019 को इन्हें ठीक कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *