HimachalManaliNews

200 रुपए का कमरा दिला दूंगी, 2000 दो तो साथ में रूकूंगी और फ‍िर कमरे में आपत्‍तीजनक फोटो और ब्‍लैकमेल शुरू

Blackmailing gang busted in Manali: पर्यटन नगरी मनाली में युवाओं को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मामले में पुलिस ने दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विशाल (32) निवासी जुन्गा, शिमला, दीपक (33), मनीमाजरा चंडीगढ़, पूजा (30), कुल्लू और ज्योति (34) मनीमाजरा, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। युवतियां युवाओं को जाल में फंसाकर अपने साथ ले जाती थीं और फिर ब्लैकमेल कर पैसे, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।मनाली थाना में झारखंड के प्रदीप भागती की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता प्रदीप घर जाने के लिए बस स्टैंड मनाली पहुंचा। बस स्टैंड में एक महिला मिली और कहा कि महज 200 रुपये में कमरा किराये पर लेना है तो चलो। वह महिला के साथ ऑटो में अलेउ पहुंचा। वहां पहुंचते ही महिला ने कहा है कि अगर साथ रुकना है तो 2,000 रुपये लगेंगे। उसने उसे 2,000 रुपये दे दिए। इसके बाद महिला ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। दो युवक और एक महिला कमरे में आए और उसकी जेब से लगभग 5,000 रुपये निकाल लिए।

शातिर गिरोह ने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और फोन भी छीन लिया। फोन मांगने पर एटीएम का पासवर्ड मांगा। डरे सहमे प्रदीप ने पिन नंबर बताया तो शातिरों ने दस हजार रुपये निकाल लिए। सुबह उसे फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया। धमकी दी कि 50 हजार का इंतजाम करो अन्यथा फोटो वायरल कर देंगे। थाना प्रभारी मनीष कुमार की अगुवाई में टीम बनाकर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने मौके से 14 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और कुछ नेपाल की करेंसी भी बरामद की है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि मनाली में इस तरह के कुछ और गिरोह चलने की भी सूचना है। जल्द ही उन्हें भी दबोचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *