NewsShimla

लुहरी डैम प्रभावित: अवैध डंपिंग रूके, रोजगार भी मिले

हाइलाइट्स

  • प्रशासन और सरकार मांगों पर संज्ञान लेगी, अन्यथा आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना होगा

  • सतलुज नदी पर बनी जल विद्युत परियोजनाएं आज विवाद का विषय बन गई हैं

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला।लुहरी जल विद्युत परियोजना प्रभावितों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त शिमला से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को उपायुक्त शिमला के समक्ष रखा। इसमें विशेष रूप से प्रभावित परिवार से लोगों को रोजगार देने और क्षेत्र में हो रही गैरकानूनी डंपिंग को रोकने की मांग डीसी शिमला से की।
CPIM नेता राकेश सिंघा ने कहा कि सतलुज नदी पर बनी जल विद्युत परियोजनाएं आज विवाद का विषय बन गई हैं। खास तौर पर लुहरी जल विद्युत परियोजना केबीसी को लेकर आज वह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 132 लोगों की जमीन चली गई लेकिन इन प्रभावित परिवारों में से लोगों को रोजगार नहीं दिया गया है। इसके अलावा राकेश सिंघा ने कहा कि क्षेत्र में गैर कानूनी डंपिंग की जा रही है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए इस को लेकर वह प्रदेश के मुख्य सचिव से भी मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा की प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सभी मांगे उपयुक्त शिमला के समक्ष रखी है की निर्माणाधीन लुहरी जल विद्युत परियोजना का निर्माण नियमों के तहत हो प्रशासन यह सुनिश्चित करें। इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में 10 जून को व्यापक बैठक करने की बात कही थी लेकिन हिमाचल में ग्रहों की स्थिति ठीक ना होने के कारण लगातार चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में यह मामला भी खींचना जा रहा है लिहाजा उन्होंने अब शिमला उपयुक्त को अपनी मांगे सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई के प्रशासन और सरकार उनकी बातों पर संज्ञान लेगा लगी अन्यथा उन्हें आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *