शिमला में भारी बारिश से गरुद्वारा के पास भूस्खलन, खतरे में कार्ट रोड, यातायात वन वे, कल से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार
हाइलाइट्स
-
कल से वेस्टर्न डिर्स्बेंस के सक्रिय होने से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है
-
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई स्थानों पर हलकी बारिश के आसार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में मानूसन की बारिश का कहर जारी है। बीती रात शिमला, चंबा व प्रदेश के कई भागों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में शिमला, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू , मंडी, लाहौल स्पीति आदि कई स्थानों पर हलकी व मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कल से वेस्टर्न डिर्स्बेंस के सक्रिय होने से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है।
वहीं, शिमला में पुराना बस अड्डा के गुरुद्वारा के पास लैंडस्लाइड होने से कार्ट रोड को खतरा पैदा हो गया है। ट्रैफिक बाधित होने से वाहनों का आवाजाही वन वे है। गुरुद्वारा के चंद मीटर की दूरी पर लोकल बस स्टैंड है, जहां से मैहली, पंथाघाटी, न्यू शिमला, बीसीएस, नवबहार, ढली, संजौली, छोटा शिमला इत्यादि उपनगरों को बसे चलती है। वहीं, मानसून शुरू होते ही कृष्णानगर के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते साल कृष्णानगर में भारी बारिश के दौरान स्लाटर हाउस सहित 5 मकान गिर गए थे। स्लाटर हाउस गिरने से दो लोगों की मौत भी हुई थी। उस दौरान एक दर्जन से ज्यादा मकान यहां खाली कराए गए थे। मगर बरसात शुरू होते ही इन मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/792794146381507
स्थानीय पार्षद बिटू पाना ने बताया कि वह एक साल से खतरे की जद में आए मकान को बचाने के लिए डंगा लगाने की मांग कर रहे है। मगर नगर निगम और जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की सूरत में कृष्णानगर में कई मकानों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि बेशक कुछ मकान पहले से खाली कर रखे है, मगर इनके गिरने से पिछले घरों को भी खतरा पैदा हो जाएगा।