लेह लद्दाख से चल रहा सीमा विवाद फिर गहराया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
लाहौल स्पीति। लंबे समय से लेह-लद्दाख के साथ चल रहा सीमा विवाद फिर गहरा गया है। सरचू विवाद अभी हल नहीं हुआ है तो दूसरी ओर शिंकुला विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया है। जांस्कर घाटी के एक व्यक्ति ने शिंकुला दर्रे के इस ओर लाहौल घाटी के सुमदो क्षेत्र में पर्यटन कारोबार चलाने को 15 टैंट लगा दिए हैं। रविवार को दारचा पंचायत के छींका रारिक गांव के ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने यह बात विधायक अनुराधा राणा और पुलिस प्रशासन को बताई। विधायक ने लाहौल-स्पीति पुलिस को इस मामले पर गम्भीरता दिखाने की बात कही। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति ने बताया कि यह उसकी मिलकीयत भूमि है। पुलिस ने व्यक्ति को जल्द टैंट हटाने के निर्देश दिए। पुलिस ने जांस्कर के व्यक्ति को समझाया कि हिमाचल की सीमा शिंकुला तक है इसलिए वह टैंट शिंकुला के पार लगाए।
जांस्कर के व्यक्ति ने टैंट हटाने के लिए पुलिस से 2 दिन का समय मांगा है। लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि जांस्कर के व्यक्ति लोवजंग ने शिंकुला दर्रे के इस ओर 20 किमी अंदर लाहौल-स्पीति के सुमदो में टैंट लगा लिए हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को टैंट हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया है। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि यह गम्भीर मामला है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया गया है कि हिमाचल के साथ चल रहे लेह-लद्दाख सीमा विवाद को जल्द सुलझाया जाए ताकि दोनों राज्यों के लोगों के बीच कोई मन मुटाव न हो। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रशासन के साथ खुद मौके का दौरा करेंगी, लाहौल-स्पीति प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें।