Kunihar News: 15 और 23 जुलाई को हरिद्वार से जल लाने निकलेंगे कावड़
हाइलाइट्स
-
22 जुलाई से आरम्भ होने वाले शिव महापुराण कथा
-
शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट की बैठक संपन्न
-
कलश यात्रा से यह धार्मिक आयोजन आरम्भ होगा व 3 अगस्त को पूर्ण आहुति
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)अक्षरेश शर्मा। शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट की बैठक में सावन माह में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन की रूप रेखा को अंतरिम रूप दिया गया। भूपेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार रात्रि 9 बजे हुई इस बैठक में 22 जुलाई से आरम्भ होने वाले शिव महापुराण कथा के लिये पंडाल व्यवस्था,लाइट एवं साउंड सहित भंडारे की व्यवस्था के लिए चर्चा के उपरांत कार्य समिति के सदस्यों को सौंपा गया, तो वहीं हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए भी चर्चा हुई।15 जुलाई को रिशु शर्मा की अगुवाई में पार्थ शर्मा, जोजो,शिवम,गौरव शर्मा,कुणाल भारद्वाज,तन्मय कुनिहार से रवाना होंगे व यह दल 51 लीटर की कावड़ हरिद्वार से लेकर आएगा।दूसरा दल संजय जोशी के मार्ग दर्शन में 23 जुलाई को रवाना होगा व यह दल हरिद्वार से रथ कावड़ द्वारा कावड़ लाएगा।
समिति के सदस्य राधा रमन शर्मा ने बताया कि सावन माह में शिव पुराण कथा व कावड़ लाने को लेकर समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।आचार्य विक्रांत इस बार शिव महापुराण कथा का गुणगान करेंगे।22 जुलाई को कलश यात्रा से यह धार्मिक आयोजन आरम्भ होगा व 3 अगस्त को पूर्णा आहुति एवं भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।
2 अगस्त को शिव रात्रि महोत्सव में आकर्षक झांकियों से भी शिव भक्तों को शिव भक्ति में सराबोर होने का अवसर मिलेगा। प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर में कुनिहार से गुजरने वाले कावड़ियों के लिए खाने पीने सहित रहने व दवा बगैरा की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है।
बैठक में विनोद भारद्वाज,रोहित महंत,हर्षित भरद्वाज,ऋषभ शर्मा,सुरेन्द्र कुमार,शिवम,प्रथम शर्मा,पार्थ,कुणाल सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।