EducationLocal NewsNewsSolan

Kunihar News: दीक्षा चौहान मिस और विशाल मिस्टर फेयरवेल

हाइलाइट्स

  • आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुनिहार में विदाई एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित
  • रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने समा बांधा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुनिहार में विदाई एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में दीक्षा चौहान को मिस व विशाल को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। दीक्षा रानी व विनायक मिस एवं मिस्टर पर्सनेलिटी,ईशा व अभिषेक मिस व मिस्टर रनर अप चुने गए।

प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांध दिया। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्रधानाचार्य किरण बाला ने की व दीप प्राज्‍ज्‍वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व प्रथम बीएड प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

कॉलेज प्रवक्ता जय पाल सिंह ने बताया,कि कार्यक्रम के पहले चरण में प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को विदाई समारोह का आयोजन किया। द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने भाग लिया व रैंप वॉक की।

प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल,पंजाब सहित कई राज्यो की संस्कृति से सभी को रूबरू करवाते हुए खूब वाहवाही लूटते हुए समां बांध दिया। राधा के एकल नृत्य ,चेतना व पायल ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया।

 

आकृति व खुशबू ने वॉलीवुड डांस व दीपा ग्रुप द्वारा नाटी पर खूबसूरत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया।

पूरे सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये तमन्ना को बेस्ट स्टूडेंट,दीक्षा व रजत द्वितीय वर्ष व आकृति व शुभम प्रथम वर्ष को बेस्ट वलंटियर चुना गया। समारोह के अंत मे प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सीएल भारद्वाज, सहायक प्रचार्य अनिता कुमारी, छाया शर्मा, शिवानी शर्मा,पूजा ठाकुर,भावना देवी,नीतू शर्मा,
दश्‍राजन, आशा, लवली व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *