Kinnaur: हेलमेट से पीट पीट कर व्यक्ति की मौत के घाट उतारने के आरोप में पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान गिरफ्तार
Post Himachal, Kinnaur
तेलंगी निवासी किशोर कुमार को हेलमेट से पीटकर मौत के घाट उतारने के आरोप में पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया है। शव की आईजीएमसी शिमला के तीन डॉक्टरों की टीम ने जांच की। इसमें सामने आया कि किशोर की सिर पर चोट लगने से मौत हुई है।
बता दें कि रिकांगपिओ में आठ अगस्त को मारपीट के बाद तेलंगी निवासी किशोर कुमार की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान पर मारपीट के आरोप लगाए। चश्मदीद जल शक्ति विभाग के कर्मी के बयान भी पुलिस ने लिए। इसके बाद पुलिस कर्मी विक्रांत और गृहरक्षक हरनाम सिंह को गिरफ्तार कर किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने कल्पा चौकी के हवलदार राकेश और कमलेश को पुलिस लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी किए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक किशोर कुमार के शव की आईजीएमसी शिमला के तीन डॉक्टरों की टीम ने जांच की। इसमें सामने आया कि किशोर की सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। इसी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं। कल्पा पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मियों को इस केस के निष्पक्ष जांच होने तक पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया है। इन दोनों पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। पहले धारा 106 लगाई थी। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद 105 धारा लगाकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि शिमला से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।