News

कभी डिप्‍टी कमीश्‍नर इनकम टैक्‍स तो कभी प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर ठगी करने वाला कसौली का नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में

 

  • कसौली में प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से जाली दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी

Post Himachal, Solan


सोलन। कभी डिप्‍टी कमीश्‍नर इनकम टैक्‍स तो कभी प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर एक करोड़ से अधिक की ठगबाज करने वाले कसौली के नटवरलाल को पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस के अनुसार मार्च महीने में एक शिकायतपत्र पुलिस को थाना कसौली पर प्राप्त हुआ था । इस शिकायतपत्र के माध्यम से दिल्ली निवासी अमन मेहता व कश्मीरी लाल अध्यक्ष Giverney Inovex Pvt. Ltd. India ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधानमन्त्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के अधिकारिक लेटर हैड से पत्र जारी करके व जाली हस्ताक्षर करके Giverney Inovex Pvt. Ltd. India कम्पनी प्रबन्धन से कम्पनी को फायदा पहुंचाने / संचालन के नाम पर लाखों रूपए ऐंठ लिये । जबकि छानबीन करने पर पाया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रकार के कोई भी पत्र कंपनी को जारी नहीं किये गये हैं । छानबीन पर यह भी पाया गया था कि इस सारी जालसाजी में कसौली निवासी जितेन्द्र कुमार चन्देल भी शामिल था, जिसने प्रधानमन्त्री कार्यालय के अधिकारियों के नाम से झुठे हस्ताक्षर करके उपरोक्त जाली पत्र जारी किये थे । इस शिकायतपत्र पर पुलिस थाना कसौली में दिनांक 21-03-2024 को धोखाधड़ी की 419, 420, 467, 468, 471 IPC धाराओं में मामला दर्ज किया गया था । अन्वेषण के दौरान इस अभियोग के नामजद आरोपी जितेन्द्र कुमार गांव मशोबरा तहसील कसौली निवासी नामक व्यक्ति को शामिल अन्वेषण किया गया । अन्वेषण के दौरान उपरोक्त आरोपी के मोबाईल फोन, कम्पयूटर तथा अन्य दस्तावेजों का विश्लेषण / परीक्षण करने पर पाया गया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार चन्देल स्वंय को आयकर विभाग का Deputy Commissioner होना बतलाता था । वह विभिन्न विभागों / बैकों आदि से ई-मेल व अन्य माध्यमों से पत्राचार करके उन्हें धोखाधड़ी की नीयत से अपना झुठा परिचय Deputy Commissioner, Income Tax Department देकर अनुचित लाभ हासिल करता था । उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर थाना कसौली की टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व०देवी चन्द निवासी गांव मशोबरा उम्र 38 वर्ष को गिरफतार किया गया है। अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि आरोपी जितेन्द्र कुमार चन्देल ने ही प्रधानमन्त्री कार्यालय दिल्ली के नाम से जाली दस्तावेज तैयार करके Giverney Inovex Pvt. Ltd. India कम्पनी के अध्यक्ष श्री कश्मीरी लाल से कम्पनी को फायदा पहुंचाने / संचालन के नाम पर लाखों ऐंठ लिये । इसके अतिरिक्त इस आरोपी ने अपना बतौर Deputy Director प्रर्वतन निदेशालय का जाली वेतन प्रमाणपत्र तैयार करके देना बैंक से कार लोन भी हासिल किया है ।अभी तक की जांच में फ्रॉड में संलिप्त राशि 1 करोड़ रूपए से ज़्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *