Kangra News: गुब्बारा से जा सकती है जान, आठवीं के छात्र के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, पढ़ें पूरी खबर
Highlights
वीरवार सुबह स्कूल के गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था विवेक
गुब्बारा अचानक गले में फंसा, उसे सांस लेने में दिक्कत आने लगी
परिजन ले गए पठानकोट निजी अस्पताल, गुब्बारा निकाला पर नहीं बची जान
Kangra: मामूली गुब्बारे से भी किसी की जान जा सकती है। ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में हुई है। जिसमें एक आठवीं में पढ़ने वाले छात्र की गले में गुब्बारा फंसने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ का छात्र विवेक कुमार वीरवार सुबह स्कूल के गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था।
इस दौरान गुब्बारा अचानक गले में फंस गया। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत आने लगी। अन्य छात्रों ने तुरंत शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। शिक्षक छात्र को तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल ले गए।
हालत नाजुक होने पर छात्र को परिजन पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि यहां पर चिकित्सकों ने छात्र के गले से गुब्बारा तो निकाल दिया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
रात करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। 13 साल के बच्चे की मौत ने सबको झकझोर कर रखा दिया है। परिजन ही नहीं, स्कूल के शिक्षक भी बच्चे की मौत से गम में हैं।
विवेक कुमार के पिता मजदूरी करते हैं और माता गृहिणी है। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि विवेक को बचाने के लिए डॉक्टरों ने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।