कंगना की बयानबाजी से विक्रमादित्य सिंह का पारा चढ़ा, भेजा लीगल नोटिस ,माफी मांगने की उठाई मांग
हाइलाइट्स
-
कंंगना सार्वजनिक मंचों पर विक्रमादित्य पर पर खुब जुबानी हमले बोल रही
-
कंगना के खिलाफ कांग्रेस ने 25 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला/मंडी। कंगना रनौत की तीखी जुबान से विक्रमादित्य का पारा चढ़ा हुआ है। कंंगना सार्वजनिक मंचों पर विक्रमादित्य पर पर खुब जुबानी हमले बोल रही है। इससेे खफा विक्रमादित्य ने कंंगना को लीगल नोटिस भेजा है और कंगना से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है। साथ कंगना रनौत के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग की गई है। विक्रमादित्य सिंह के वकील देवेंदर कुमार शर्मा ने कहा कि कंगना रनौत द्वारा मंडी कुल्लू में जनसभाओं में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ बयान बाजी की जा रही है और उनकी छवि को खराब किया जा रहा है। इसको लेकर उन्हें लीगल नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा गया है। यदि वह माफी नहीं मांगती तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि इसके अलावा चुनाव आयोग को भी कंगना के खिलाफ 25 से ज्यादा शिकायत दी गई है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक एक भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की है।