News

Kangana’s first question in Lok Sabha: काष्‍ठकुणी कला शैली धीरे-धीरे हो रही विलुप्त, इसके सरंक्षण के क्‍या प्रयास हो रहे

Post Himachal, Shimla

Kangana Ranaut: हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर आई अभिनेत्री कंगना रणौत को पहली बार वीरवार को लोकसभा में प्रश्न पूछने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सवाल मंडी क्षेत्र के बारे में विलुप्त हो रही हिमाचल की कला शैलियों के लेकर था। उन्होंने कहा कि राज्य की काठ कुणी कला शैली धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। इसके संरक्षण के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल में भेड़ और याक की ऊन के स्वेटर, जैकेट और शॉलों की विदेश में बहुत डिमांड है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार क्या कर रही है

बता दें, कंगना को पहली बार सदन में बोलने का मौका मिला है। उन्होंने बेबाक अभिनेत्री के रूप में जाना जाता था, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया। हालांकि कंगना का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता बना रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *