छह सितंबर को सिनेमाघरों में दिखेगी कंगना की इमरजेंसी
हाइलाइट्स
-
एक्स पर लिखा -स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में
-
कहा-फिल्म के लिए कई यातनाएं सही, अपना घर व ज्वेलरी गिरवी रखकर यह फिल्म बनाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज होने की तिथि तय हो गई है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। एक्स इसकी जानकारी देते हुए कंगना ने लिखा कि स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में #KanganaRanaut की #Emergency की घोषणा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा।
वहीं, सांसद के बाहर उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें कई यातनाएं सहनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना घर व ज्वेलरी गिरवी रखकर यह फिल्म बनाई। कंगना ने कहा कि आज जो लोग संसद में संविधान की किताब उठा रहे हैं उनका काला सच 6 सितंबर को सबके सामने आ जाएगा। कंगना ने फिल्म का पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। बता दें, यह फिल्म इमरजेंसी यानी आपातकाल पर बनी है। कंगना फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी भी भूमिका निभा रहे हैं।