कांग्रेस की सरकार के करीबियों के प्रतिष्ठानों में ईडी और आईटी की संयुक्त रेड, एक स्टोन क्रशर सीज
हाइलाइट्स
-
सीएम के गृहक्षेत्र में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता बढ़ी, हड़कंप
-
आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं, अंदर चल रही रेड
-
पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला/हमीरपुर। उपचुनावों के बीच केंद्रीय एजेंसियों (र्इडी और इनकम टैक्स) की सक्रियता सीएम के गृहजिला में बढ़ गई है। पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद आज सुबह हमीरपुर जिले के नादौन मेंआयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार अलग-अलग जगहों पर संयुक्त रेड की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है। इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
नादौन से संबंध रखने वाले एक क्रशर मालिक का कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में अध्वानी में स्टोन क्रशर भी सीज कर दिया है। इससे हडकंप मचा हुआ है।
पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने लगातार 35 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की थी। अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह क्षेत्र है। वर्तमान में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव चल रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता से सियासी गलियारों में चर्चा है कि जिन प्रतिष्ठानों पर रेड हुई है, वह सरकार के करीबियों में से हैं।