News

बड़े पर्दे में नजर आएंगी जोगेंद्रनगर की आशवी और मेहवीश

हाइलाइट्स

  • पंजाब के बड़े कलाकारों ने फ़िल्म और एलबम में काम करने का दिया ऑफर

  • मिस एंड मिसेज नार्थ इंडिया 2024 में रही विशेष अतिथि चार वर्षीय आशवी और नौ वर्षीय मेहवीश

  • पहाड़ी डांसिंग क्वीन बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड से हुई सम्मानित

विशाल भोज

पधर(मंंडी)। जोगेंद्रनगर की नन्ही स्टार डांसर आशवी और मेहवीश अब जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। मशहूर पंजाबी सिंगर मीत सिंह संधू और चीमा सिंह ने दोनों बहनों को अपनी एलबम में बतौर डांसर काम करने की ऑफर दी है। चंडीगढ़ के जीरकपुर में एमएस एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज नार्थ इंडिया 2024 कार्यक्रम में आशवी और मेहवीश दोनों बहनों को बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया था। जहां दोनों बहनों की परफॉर्मेंस देख कर जहां आयोजक दंग रहे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद पंजाब के बड़े बड़े स्टार सिंगर हिमाचल की नन्ही बेटियों की परफार्मेंस के कायल हुए। पंजाब के दो बड़े स्टार सिंगर्स ने आशवी और मेहवीश को अपनी एलबम में काम करने की ऑफर दी।


रॉयल पार्क रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के बड़े बड़े स्टार सिंगर्स और नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम दौरान छोटी सी उम्र में अपने टैलेंट के दम पर प्रसिद्ध हो चुकी आशवी (4 वर्ष) और मेहवीश (9 वर्ष) को पहाड़ी डांसिंग क्वीन टाइटल के साथ बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दोनों का डांस और रैंप वॉक देखकर बड़े बड़े एक्टर, गायक, मॉडल और जज हैरान रह गए। नन्ही आशवी ने शो में पहाड़ी डांस (नाटी) का ऐसा तड़का लगाया कि पंजाबी कलाकारों ने भी थिरकने का लुत्फ लिया। इस दौरान मिस इंडिया जूनियर 2023 विनर रह चुकी मेहवीश का स्टार अकैडमी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इवेंट में प्रोफाइल शूट के साथ 2024 कैलेंडर भी लांच हुआ। जिससे देश भर में जोगेंद्रनगर का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है।

स्वजनों में पिता शनि राजपूत और माता नेहा ने कहा कि दोनों बहनों को चंडीगढ़ और अन्य जगह से ऐड, सीरियल, गाने और फिल्मों में काम करने और विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। दोनों बहनें जोगेंद्रनगर में सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। पिता शनि साइकिल रिपेयर का काम करते हैं। जबकि माता नेहा गृहणी हैं। धन का अभाव होने के बावजूद अपनी लाडली बेटियों की परफार्मेंस को निखारने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों बेटियों को यह गॉड गिफ्ट है।

किसी डांस अकादमी या अन्य जगह कोई कोचिंग नही ली। डांसिंग के साथ-साथ यह स्पोर्ट्स और पढ़ाई में भी अव्वल रहती हैं। मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व में आशवी और मेहवीश की परफार्मेंस यु ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दो मिलियन व्यूज पार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133