News

राज्य स्तरीय देवता मेले के लिए सजने लगा जोगेंद्रनगर शहर

-पहली से पांच अप्रैल तक संपन्न होने वाले महोत्सव में कारोबार के लिए प्रदेश भर से पहुंचने लगे कारोबारी।

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर(मंडी)। राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले के लिए शहर समेत सरकारी संस्थान सजने लग पड़े हैं। यहां पर पहली से पांच अप्रैल तक संपन्न होने वाले महोत्सव में कारोबार के लिए प्रदेश भर से कारोबारियों का पहुंचना भी शुरू हो चुका है। मेला स्थल में छोटे बच्चों के मंनोरंजन के लिए झूले भी पहुंच चुके हैं।

वहीं नगर परिषद क्षेत्र को चकाचक करने के लिए र्प्याप्त संख्या में कामगारों ने भी जिम्मा संभाल लिया है। शहरी क्षेत्र के सुंदरीकरण की बात करें तो रंग रोगन का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऋतु रंग मंच को नगर परिषद की देखरेख में इसे सजाया जा रहा है।

दर्शकों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की सुविधा मेला प्रशासन की और से उपलब्ध करवाई जाएगी। जबकि यहां पर बनी सीढ़ीयों को भी साफ सुथरा किया जा चुका है। मिनी सचिवालय के समीप देवी देवताओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। रामलीला मैदान में पहली अप्रैल को दोपहर बाद देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद राज्य स्तरीय देवता मेले का शुभारंभ होगा।

बुधवार को नए खेल मैदान में झूला कारोबारियों ने छोटे बच्चों के मंनोरंजन के लिए इन्हें स्थापित करना भी शुरू कर दिया है और आगामी तीन दिनों में झूले तैयार भी हो जाएगें। वहीं प्रशासन के द्वारा कारोबार के लिए चिन्हित स्थल में दुकानें भी लगना शुरू हो चुकी है।

सांस्कृतिक संध्याओं में बिना स्क्रीनिंग गायक कलाकारों को नहीं मिलेगा मंच-एसडीएम


राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए मंडी, कांगड़ा और स्थानीय गायक कलाकारों की स्क्रीनिंग भी मेला समिति के द्वारा गठित कमेटी के द्वारा की जाएगी। हालांकि स्टार कलाकारों को सांस्कृतिक संध्याओं में सीधा अधिमान मिलेगा। एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए बुधवार को जोगेंद्रनगर उपमंडल से संबंध रखने वाले स्थानीय कलाकारों की स्वर परीक्षा भी ली गई। इस ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए चयन किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगेंद्रनगर मनीश चौधरी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑडिशन के लिए दो दिन निर्धारित किये गए हैं। 28 मार्च को भी यह ऑडिशन लिए जाएंगे जिसमें मंडी जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार भाग ले सकते हैं। ऑडिशन लेने वालों में तहसीलदार जोगेंद्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल, डीएवी स्कूल के संगीत अध्यापक प्रकाश भट्ट, बीपीएस स्कूल के संगीत अध्यापक तिलक शर्मा, लोक गायक मनोहर लाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *