गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
Post Himachal, Kunihar
गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में बहुत धमू धाम और उत्साह के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में कई रंगारंग गति विधियों का आयोजन किया गया, जिससे इस त्योहार को और भी खूबसूरत बना दिया। स्कूल के जूनियर छात्रों ने गोपियों और कान्हा के रूप में जीवतं रास लीला में भाग लिया। मटका सजाने और नदं लाला की तस्वीरों को रंगने जैसी रचनात्मक कक्षा गति विधियों में भाग लिया।
जूनियर्स के लिए मुख्य आकर्षण एक मनमोहक कठपूतली शो था, जिसमें भगवान कृष्ण के जन्म को दर्शाया गया था। सीनियर स्कूल में भी उत्सव समान रूप से उत्साही था। छात्रों ने विभिन्न नृत्यों के माध्यम से अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया और नौवीं कक्षा के छात्रों ने एक प्रभाव शाली छाया कठपतुली शो प्रस्ततु किया ।
कक्षा की गति विधियों में मुकुट बनाना,बासुंरी सजावट और भगवान कृष्ण का झूला स्थापित करना शामिल था। इसी के साथ मटकी फोड़ों प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिस मे अथर्वेद और ऋग्वेद हाउस विजेता रहे। स्कूल के निदेशक समीर गर्ग और अदिति गर्ग ने छात्रों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और उत्सव को सफल बनाने में उनके समर्पण की प्रशंसा की। प्रिसिंपल डॉ. वैशाली विश्वास ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनसे सही रास्ता खोजने और अपने सभी प्रयासों में सफलता हासिल करने के लिए भगवान कृष्ण का मार्गदर्शन लेने का आग्रह किया।