जल शक्ति विभाग ने टैंक सफाई के लिए निश्चित की समयसारिणी
पाेस्ट हिमाचल न्यूज
सुबाथू(सोलन), दीपा गुरूंग। जल शक्ति विभाग सुबाथू ने सभी पेयजल टैंकों को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भी रड़ियाणा के टैंकों के बहार चूना करवाया गया। जिसपर अगामी टैंक सफाई की समयसारिणी भी लगाई गई। बता दे कि पोस्ट हिमाचल न्यूज ने बीते दिनों रड़ियाणा पेयजल से दूषित जल स्पलाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सभी पेयजल टैंकों की सफाई का कार्य शुरू करवाया है। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेतराम ने बताया कि रड़ियाणा सहित साथ लगती पंचायतों के सभी टैंकों को साफ करने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य को लेकर विभाग हमेशा गंभीर रहता है। उन्होंने कहा कि छपरौली टैंक की भीतरी सफाई के चलते शनिवार को पेयजल स्पलाई बाधित रहेगी। पेयजल टैंकों की लोकेशन पर लगाए बोर्डस्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग की स्पलाई किस टैंकों से होती है। इसकी कोई जानकारी नही है। जिसके कारण ग्रामीणों को टैंकों की सफाई के बारे कोई जानकारी नही रहती। ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि सभी पेयजल टैंकों की लोकेशन पर जल शक्ति विभाग बोर्ड लगावाए। इस बारे कनिष्ठ अभियंता हेतराम ने कहा कि उच्चाधिकारियों के ध्यानार्थ ग्रामीणों की इस मांग को रखा जाएगा।