EducationLocal NewsNews

ITI Admission : 11 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन

हाइलाइट्स

  • 22 जुलाई तक तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन
  • 6 अगस्त को खाली बची सीटों के लिए दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी

शिमला। सरकारी और निजी आईटीआई में 2024-25  में प्रथम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। 22 जुलाई तक तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 31 जुलाई को अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित होंगी। 5 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित आईटीआई में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। 6 अगस्त को खाली बची सीटों के लिए दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

खाली सीटों पर 12 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। इन सीटों पर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों की सूची 20 अगस्त को जारी जाएगी। दूसरे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 23 अगस्त को मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित आईटीआई में रिपोर्ट करना होगा। 24 अगस्त को इसके बाद भी खाली बची हुई सीटों की सूची जारी की जाएगी। इन सीटों पर स्पॉट एडमिशन राउंड होगा। इसमें अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक उनके अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को सिलेक्शन लेटर, 10वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड, एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स/पीएच/एफएफ/डीईएफ/आईआरडीपी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की कॉपी, सिंगल गर्ल चाइल्ड प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *