EducationNews

द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी में अलंकरण समारोह

  • चारो सदनों के कप्तान व उपकप्तानो को बैज व सैशे पहनाकर किया अलंकृत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी में विद्यालय के अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित स्कूल कमेटी के सदस्य, चयनित हेड ब्वाय , हेड गर्ल और विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान व उप कप्तानों का औपचारिक प्रवेश हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमन टी सी गर्ग, पुष्पा गर्ग,सोना गर्ग और पद्मनाभम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग ने की ।समारोह का शुभारंभ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि की आज्ञानुसार मार्च पास करते हुए सभी सदस्यों व सदनों का परिचय दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवगठित विद्यालय समिति के हेड बॉय, हेड गर्ल तथा चारों सदनों के कप्तानों व उप कप्तानों को औपचारिक रूप से बैज और सेशे पहनाकर अलंकृत किया गया। इसके उपरान्त सभी सदस्यों ने पूरे सत्र में निष्ठा, समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। निदेशक लूपिन गर्ग ने बातचीत में बताया कि 30 मई को विद्यालय में कक्षा 5 से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने स्वयं वोट देकर विद्यालय के हेड गर्ल के रूप में योगिता और हेड बॉय के रूप में आर्यन पाल का चुनाव किया था । इसके अतिरिक्त डिसिप्लिन इंचार्ज रितिका , कल्चरल इंचार्ज निवेदिता, स्पोर्ट्स इंचार्ज तनिष्क अरोड़ा , हेल्थ एंड हाइजीन इंचार्ज दिव्यांशी, आर्ट इंचार्ज हर्षिता,हॉस्पिटालिटी इंचार्ज स्नेहा, उदय हाउस के कप्तान के रूप में अदिति, उप कप्तान सूर्यांश ,उज्जवल हाउस के कप्तान कनिष्क , उप कप्तान सियांशी, उमंग हाउस के कप्तान निकिता, उप कप्तान अदम्य व उड़ान हाउस के कप्तान शगुन व उप कप्तान चेतना को चुना गया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि टी सी गर्ग ने सभी चयनित विद्यालय समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। साथ ही विद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए समिति की भूमिका की महत्वपूर्णता भी बतायी और उन्हें अपनी जिम्मेदारियो का पालन करने के लिए प्रेरित कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133