28 जुलाई से चार अगस्त तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला
-
मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला इस बार 28 जुलाई से चार अगस्त तक मनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला जिला चंबा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वैभव का परिचायक है। इसका संरक्षण एवं संवर्धन करना सभी का नैतिक दायित्व है। कहा कि मेले के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां के सरकारी सदस्यों को तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निमंत्रण कार्ड बनाने, थीम विषय का चयन, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने पर चर्चा की गई।