Intercast Marriage Dispute: मंडी में पिस्तौल दिखाकर धमकाए रिश्तेदार, दूल्हे की गाड़ी भी फूंकी
Highlights
-
इंटरकास्ट मैरिज से गुस्साए लड़की के घरवालों ने दिया वारदात को अंजाम
-
पंजाब के नंगल से एक हिंदू लड़के की जाट सिख लड़की से लव मैरिज पर विवाद
-
बल्ह थाना क्षेत्र ने लड़के ने जान पहचान वालों के घर ली थी पनाह
Post Himachal, Nerchowk/ Mandi
Intercast Marriage Dispute: पंजाब के नंगल में एक हिंदू लड़के और जाट सिख लड़की ने लव मैरिज कर ली। लड़की वाले इस इंटरकास्ट मैरिज के बिलकुल खिलाफ थे। शादी के बाद लड़के ने हिमाचल के मंडी में गागल पुलिस चौकी क्षेत्र में अपने जान पहचान वालों के यहां शरण ली। लड़की वालों को पता चल गया और वहां आ धमके। लेकिन प्रेमी जोड़ा वहां से निकल चुका था।
समझाने पर भी लड़की के घरवाले नहीं माने और लड़के की जान पहचान वालों पर पिस्तल तानकर धमकाया, जिसके बाद वहां छूटी दूल्हे की गाड़ी को आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची , लेकिन घटना को अंजाम देने वाले फरार हो गए। वहीं प्रेमी युगल अब बल्ह पुलिस की सुरक्षा में है। नंगल पुलिस को बुलाया है।आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बल्ह मे आर्म एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है । एएसपी सागर चंद्र ने इसकी पुष्टि की है।