टैक्सी कारोबार पर महंगाई का झटका: सरकार ने बढ़ाया 2740 रुपए सालाना टैक्स
हाइलाइट्स
-
6+1 कैपिसटी वाहनों का 4400 के बजाय काटा जा रहा 7140 टैक्स
-
विरोध शुरू, ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने खोला मोरचा
-
कहा सरकार वापिस ले टैक्स,नहीं तो होगा सडक़ों पर उतर कर करेंगे आंदोलन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। हिमाचल में महंगाई की आम लोगों के साथ साथ टैक्सी चालकों के रोजगार पर भी पड़ने लगी है। पानी, बिजली, कूड़े और भवन मालिकों के टैक्स की दरों में बढ़ोतह के बाद अब सरकार के परिवहन विभाग ने टैक्सी के सालाना टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की है। यह दावा शिमला के टैक्सीऑपरेटरों ने किया है। इनक कहना है कि 6+1 गाडि़यों का सालाना टैक्स पहले बनता था 4400 रुपए बनता था, लेकिन अब जब टैक्स जमा करवा रहे हैं तो 7140 टैक्स काटा जा रहा है।
यह है विरोध
टैक्सी आरपरेटरों का आरोप है कि सरकार और विभाग ने टैक्सी मालिकों को गुमराह किया और धोखा कर गुपचुप मनमाने तरीके टैक्स बढ़ा दिया है।जबकि बीते माह विभाग ने दावा किया था कि किसी भी प्रकार की टैक्स वृद्धि नहीं की गई है। टैक्सी ऑप्रेटरों ने कहा कि यह सरासर धोखा और अन्याय है। ऑप्रेटरों ने कहा कि टैक्स बढऩे की जानकारी उस समय पता चल है जब टैक्सी ऑप्रेटर ऑनलाइन टैक्स जमा करवा रहे हैं और पहले की मुकाबले अधिक टैक्सी राशि दशाई जा रही है।
टैक्स वापिस नहीं तो होगा सडक़ों पर उतर कर आंदोलन
ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के चैयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि अगर सरकार और प्रशासन टैक्सी गाडिय़ों की टैक्स वृद्धि वापस नहीं लेती है तो हम सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे, क्योंकि जब सरकार प्रशासन द्वारा टैक्स वृद्धि पर आपत्ति मांगी गई थी उस समय विभिन्न संस्थाओं द्वारा टैक्स वृद्धि के विरोध में आपत्तियां दर्ज की गई थी। कुछ समय बाद प्रशासन की ओर से प्रेस के माध्यम से जानकारी आई थी कि कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं होने के कारण टैक्स बढ़ा दिया गया है लेकिन यह सरासर गलत था।
टैक्स बढऩे पर हुआ था आंदोलन, पूर्व निदेशक ने किया था आश्वस्त नहीं बढ़ा कोई टैक्स
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि जब बीते महिनेां में टैक्स को लेकर अधिसूचना जारी हुई थी तो विभिन्न टैक्सी यूनियनों द्वारा परिवहन निदेशक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और उस समय के परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप ने स्पष्ट किया था कि किसी भी प्रकार की कोई टैक्स वृद्धि नहीं की गई है लेकिन वर्तमान में टैक्सी गाडिय़ों के ऑनलाइन बढ़े हुए टैक्स कट रहे हैं जिसका समस्त टैक्सी ऑप्रटेर और यूनियन विरोध कर रही है।
क्या कहते है निदेशक परिवहन
परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी का कहना है कि कई वाहनों का टैक्स कम हुआ है और कुछ वाहनों बढ़ा है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का स्पैशल रोड टैक्स लिया जा रहा है। निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि 5+1 वाहनों पर 221 रुपये प्रति माह के हिसाब से टैक्स बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 6+1 वाहनों पर 288 और 7+1 वाहनों पर 21 रुपये, 8+1 पर 88 रुपये प्रतिमाह टैक्स बढ़ा है। जबकि 9+1 वाले वाहनों पर 900 रुपये प्रतिमाह टैक्स कम हुआ है।