Local NewsNews

JIO को मात देने की कोशिश में BSNL ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, नेटवर्क कवरेज को लेकर आई बड़ी अपडेट

 

हाइलाइट्स

  • आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज की स्‍वदेशी तकनीक से 4जी नेटवर्क का फैलाया जा रहा जाल
  • मंडी में प्रयोग सफल, अब सभी टावर को स्वदेशी कोर नैटवर्क से जोड़ा जा रहा

Post Himachal, Dharamshala


BSNL VS JIO: महंंगे जियो से आहत उपभोक्‍ताओं को आकर्षित करने के लिए पब्लिक सेक्टर की टेलिकाम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने हिमाचल में 4जी सेवाएं देना शुरू कर दी है। बीएसएनएल की यह सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इस स्वदेशी तकनीक को आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज द्वारा डिवैल्प किया गया है। बीएसएनएल धर्मशाला के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन कुमार मौर्या ने कहा कि 4जी की स्वदेशी तकनीक से नैटवर्क कवरेज की दिक्कतें काफी हद तक ठीक हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि टावर में बीटीएस लगा होता है और एक कोर नैटवर्क होता है जो बीटीएस को कंट्रोल करता है। पहले लगे हुए कोर नेटवर्क को स्वदेशी नेटवर्क में बदला जा रहा है। मंडी में पिछले सप्ताह इस संदर्भ में टेस्टिंग हो चुकी है। सभी टावर को स्वदेशी कोर नैटवर्क से जोड़ा जा रहा है। 2 प्रोजेक्ट के तहत 4जी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पहला जिस भी क्षेत्र में किसी भी आप्रेटर का सिग्नल नहीं है, वहां पर 4जी सैचुरेशन प्रोजैक्ट के तहत नैटवर्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस प्रोजैक्ट के तहत 112 साइट्स चम्बा में और 33 साइट्स कांगड़ा में हैं। दूसरे प्रोजैक्ट के तहत 246 साइट्स हैं, जिनमें से करीब 153 साइट्स कांगड़ा व 8 साइट्स चम्बा में उपभोक्ता पहले से ही बेहतर नैटवर्क का लाभ उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133