आईजीएमसी की एचआईवी डायग्नोस्टिक लैब एनएबीएल की मान्यता प्राप्त पहली प्रयोगशाला बनी
-
अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करेगी यह लै
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। शिमला के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचआईवी डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला प्रदेश की एनएबीएल की मान्यता प्राप्त पहली प्रयोगशाला बनी है। यह लैब अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करेगी। यह लैब हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाईटी के अंतर्गत चलाई जा रही है। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि एचआईवी निदान प्रयोगशालाओं के लिए एनएबीएल मान्यता महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित करती है। वहीं, एचआईवी महामारी को नियन्त्रित करने और प्रतिबन्धित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।