14 अगस्त तक ज्वाइन नहीं किया तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा
Post Himachal, Shimla
14 अगस्त तक ज्वाइन न करने वाले बैचवाइज आधार पर चुने गए टीजीटी को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय ने 13 नवनियुक्त शिक्षकों के नामों की सूची जारी कर 14 अगस्त तक आवंटित स्कूलों में पदभार संभालने के निर्देश दिए हैं। तीन शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।
16 और 30 जुलाई को निदेशालय ने बैचवाइज आधार पर चुने गए टीजीटी को स्कूल आवंटित किए थे। 16 शिक्षकों ने अभी तक स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं दी है। इन शिक्षकों को अब अंतिम मौका दिया गया है। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि अब कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। इन शिक्षकों ने अगर पदभार नहीं संभाले तो माना जाएगा कि यह नौकरी नहीं करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में बैचवाइज सूची के आधार पर अन्य का चयन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।