NewsShimla

अगर तय रॉयल्टी पर बात नही तो एसजेवीएनएल से तीनों हाइड्रो प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी सरकार: सुक्‍खू

 

Highlights

  • आपदा से हिमाचल को हुआ 900 करोड़ का नुकसान, केन्द्र से अभी तक नही मिली कोई मदद

  • सरकार पानी का व्यवसायिक उपयोग करने वालों से व्यवसायिक बिल वसूलेगी

Post Himachal, Shimla


मानसून कि आपदाओं से हिमाचल को अभी तक 900 करोड़ का नुकसान हुआ है। 33 लोग अभी भी लापता हैं। इसके लिए केन्द्र से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। हां केन्द्र से मदद का आश्वासन जरूरी मिला है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से रूबरू करते हुए दी।
विद्युत् परियोजनाओं पर सख्ती दिखाते हुए उन्होने कहा कि अगर तय रॉयल्टी के आधार पर सरकार और कंपनी के बीच सहमति नहीं बनी और लोगों के हितों का ध्यान नही रखा गया तो सरकार एसजेवीएनएल के तीनों लुहरी, सुन्नी और धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी। लुहरी एवम सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रभावित आज शिमला में मुख्यमंत्री से मिले जिन्होंने अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने प्राभावित लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा कि इसको लेकर एक कमेटी गठित करेगी जो सभी प्रभावितों के हितों का ध्यान रखकर हरसंभव सहायता करेगी।
सीएम ने पूर्व जय राम सरकार पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा की पिछली सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने होटलों तक का पानी भी फ्री कर दिया। अब सरकार पानी का व्यवसायिक उपयोग करने वालों से व्यवसायिक बिल वसूलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *