हयूमन वेलफेयर सोसाईटी ने टुटू ब्रांच में रखी खाताधारकों की बैठक
हाइलाइटस
बैठक के दौरान खाताधारकों के सवालों का दिया संतुष्ट जवाब
पोस्ट हिमाचल
सुबाथू ( दीपा गुरूंग) । किसानों व ग्रामीणों को उनके घरद्धार निवेश पर मिलने वाले मुनाफे की जानकारी देने वाली हयूमन सोसाईटी ने वीरवार को टूटू ब्रांच में अपने एजेंट व खाताधारकों के साथ बैठक रखी। इस बैठक में खाताधारकों व एजेंटों ने ब्रांच के प्रबंधक से अपने निवेश राशी को सुरक्षित रखने बारे अलग अलग सवाल किए। जिसपर प्रबंधक आदर्श गुप्ता ने सभी सवालों का संतुष्ट देते हुए कहा कि हयूमन वेलफेयर सोसाईटी सरकार द्धारा पंजीकृत है। जिसके तहत सात राज्यों में हयूमन, सोसाईटी की शाखाएं कार्य कर रही है।
सुबाथू ब्रांच की प्रबंधक प्रवेश कुमारी गुप्ता ने बताया कि सोसाईटी का पूरा डाटा ऑनलाईन दर्ज है। वही सोसाईटी का एटीएम सभी बैंकों से लिंक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में भारत सरकार द्धारा हयूमन वेलफेयर एंड थ्रिफ्ट सोसाईटी का पंजीकृण हुआ है। जिसके बाद हिमाचल में 2016 से सोसाईटी ने कार्यभार संभाला। प्रदेश में 50 से ज्यादा हयूमन वेलफेयर सोसाईटी की शाखा है। जिसमें करीब 20 लाख से ज्यादा खाताधारकों ने निवेश किया है। उन्होंने बताया कि सोसाईटी में बैंक की तर्ज पर सभी सुविधाए उपलब्ध है। सोसाईटी में एटीपी धारा के तहत ब्याज पर टैक्स की छूट है। उन्होंने कहा कि सुबाथू सहित साथ लगते क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने हयूमन वेलफेयर सोसाईटी में निवेश कर लाभ उठाया है।