EmploymentLocal NewsNewsShimla

HRTC: दैनिक भोगियों की दिहाड़ी 400 होगी, चालकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, महज 231 रूट पर फायदे में, वित्‍तीय हालत सुधारने का खाका तैयार

हाइलाइट्स

  • 25 वोल्वो बसों के फ्लीट को पूरी तरह से बदलने जा र‍हा परिवहन निगम
  • BOD की बैठक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्‍यक्षता में हुई
  • महिलाओं की 50 फ़ीसदी छूट बंद करने को लेकर बैठक में नहीं हुई कोई चर्चा

Post Himachal, Shimla


HRTC BOD MEETING: शुक्रवार को राज्य सचिवालय शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम BOD की बैठक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक में दैनि‍क भोगियों की दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ाकर 375 से 400 रुपए करने ,  एचआरटीसी के चालकों की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया गया।अग्निहोत्री ने कहा कि चालक की भर्ती बहुत सावधानी से की जानी है। बस सवार सभी यात्रियों की जान चालक के हाथों में ही होती है। कोई भी सिफारिश नहीं चलेगी। चालक वही भर्ती होगा जो सवारियों को सुरक्षित सफर करवाने में सक्षम हो।  बैठक के बाद मीडिया से सांझा करते हुए उन्‍होंने कहा कि एचआरटीसी  सिर्फ 231 रूट पर मुनाफे में है। बैठक में वोल्वो बसों का फ्लीट बदलने समेत 572 नई बसें HRTC में शामिल करने को लेकर फैसला हुआ है। वहीं निगम की बसों में महिलाओं को मिलने वाली 50% छूट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आज BOD की बैठक में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी गई। इसमें HRTC के तमाम आय और व्यय को लेकर रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने कहा HRTC घाटे में चल रही है, लेकिन इसे कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, सरकार इसको लेकर काम कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC में नई बसों को शामिल किए जाने पर भी फैसला हुआ है।

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/410424295372683

उन्होंने कहा कि HRTC 25 वोल्वो बसों के फ्लीट को पूरी तरह से बदलने जा रहा है। इसके अलावा 297 नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल होंगी। इसके अलावा 250 नई डीजल बसों को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही 100 नए टेंपू ट्रेवलर की भी ख़रीद की जाएगी। वहीं महिलाओं को HRTC की बसों में मिलने वाली 50 फ़ीसदी छूट बंद करने को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह फैसला सरकार ने लिया था, ऐसे में इस पर कोई भी निर्णय सरकार के स्तर पर ही होगा। उन्होंने कहा कि BOD की बैठक में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ है। कहा  एचआरटीसी पचास साल पूरे कर चुकी है। गोल्‍डन इयर मनाया जा रहा है। सत्‍तर लाख की आबादी को यातयात सुविधा एचआरटीसी दे रही है।

https://www.facebook.com/MukeshAgnihotriOfficial/videos/3645934532339326

 

जताया सरकार व निगम प्रबंधन का आभार


सुंदरनगर। हिमाचल परिवहन निगम में जिन कर्मचारियों को अनुबंध में 31 मार्च को दो साल पूरे हो गए थे। उन्हें परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा 16 जुलाई को नियमित कर दिया गया । नियमित कर्मचारियों जिस में वर्कशाप, चालक व परिचालक, अन्य बहुत कर्मचारियों को नियमित।किया गया है। हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के वरिष्ठ उप-प्रधान घनश्याम ठाकुर ने अपने संगठन और समस्त कर्मचारियों कि तरफ़ से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु , परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और निगम प्रबन्ध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का आभार जताया है।सरकार के इस निर्णय से संगठन में खुशी की लहर हैं। कर्मचारी रमेश कुमार ,सुखदेव, राम लाल ,नारायण विजय कुमार, रूप लाल, कर्म चन्द सुनील कुमार ,राकेश ,रुप सिंह,कुशाल, खूब राम ,दीपक, दलीप ,दिनेश, धर्मसिंह व समस्त कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133