HRTCLocal NewsNews

HRTC: ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड और सम्मान कार्ड 50 के बजाय 100 रुपए में मिलेंगे

 

HIGHLIGHTS

  • रोजमर्रा सफर करने वालों को अब महंगी दरों पर यह कार्ड मिलेंगे

  • दो साल की अवधि के लिए बनाए जाते थे, जिसे कम करके अब एक साल की अवधि का कर दिया

Post Himachal, Shimla


एचआरटीसी ने अपनी रियायती कार्ड की योजना को महंगा कर दिया है। अब निगम के रियायती कार्ड पहले से ज्यादा महंगे मिलेंगे। अपनी खस्ता वित्तीय स्थिति में सुधार करने के चलते उसने कुछ नए कदम उठाने की शुरुआत कर दी है। इसमें सबसे पहले फैसला लोगों को दिए जाने वाले रियायती कार्ड को महंगा करके लिया गया है। एचआरटीसी प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए सभी तरह के कार्ड महंगे करने के साथ उनकी अवधि को भी काम करने के आदेश दिए हैं। एचआरटीसी के ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड और सम्मान कार्ड 50 के बजाय 100 रुपए में मिलेंगे। पहले यह कार्ड दो साल की अवधि के लिए बनाए जाते थे, जिसे कम करके अब एक साल की अवधि का कर दिया गया है। इससे हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। पिछले कई साल से एचआरटीसी हिमाचल प्रदेश के लोगों को अपनी बसों में सफर करने के एवरेज में रियायती दरों का लाभ दे रहा है। इन रियायती कार्ड को बनवाने वाले लोगों को अपनी यात्रा के दौरान टिकट मे 25 से 30 फ़ीसदी की छूट मिलती है। इसका सबसे अधिक फायदा रोजाना एक जगह से दूसरी जगह को सफर करने वाले लोगों को रहता है, जिनको किराए में छूट का लाभ दिया जाता है। रोजमर्रा सफर करने वालों को अब महंगी दरों पर यह कार्ड मिलेंगे जिससे उनका अपना बजट खराब हो सकता है लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन को इससे यकीनन कुछ हद तक लाभ जरूर मिलेगा। एचआरटीसी को हर महीने नुकसान उठाना पड़ रहा है। हर महीने उसे करीब 10 करोड़ का घाटा हो रहा है जो सालाना 120 करोड़ हो जाता है।

 

ग्रीन पर 25, स्मार्ट कार्ड पर दस फीसदी है छूट


एचआरटीसी के ग्रीन कार्ड पर लोगों को 25 फीसदी की छूट सफर करने पर मिलती है। वहीं स्मार्ट कार्ड पर यह छूट 10 फीसदी की रहती है, जबकि सम्मान कार्ड पर छूट 30 फीसदी की है। इसमें दूरी का फार्मूला भी है। किसी कार्ड पर 40 किलोमीटर, तो किसी में 70 किलोमीटर की दूरी पर छूट रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *