16000 फिट की ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रा को पार करते हुए पदम पहुंची एचआरटीसी बस
हाइलाइट्स
-
एचआरटीसी का पहला ट्रायल रहा सफल, लोग हुए खुश
-
केलांग से कारगिल के लिए बस सेवा शुरू करने कवायद तेज
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा/केलांग। हिमाचल के लाहुल स्पीति के केलांग से कारगिल के लिए बस सेवा शुरू करने की कवायद तेज हा गई है। इस बस का पहला ट्रायल सफल रहा है। एचआरटीसी की 37 सीटर बस एचपी 42-3164 केलांग से वीरवार सुबह 6 बजे ट्रायल के लिए रवाना हुई। समुद्र तल से 16 हजार 580 फिट की ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रा को पार करते हुए यह बस दोपहर बाद पदम पहुंची। पदम कारगिल जिला का हिस्सा है। इस बस के साथ चालक मनोज कुमार और परिचालक आयुष ठाकुर कार्यरत थे। निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक केलंग राधा देवी, कार्य प्रबंधक कुल्लू आयुष उपाध्याय एवं निरीक्षक मान चंद के अतिरिक्त केलंग क्षेत्र के वरिष्ठ लेखा परीक्षक उमेश शर्मा भी बस के साथ पदम के लिए रवाना हुए। बस 3 बजे पदम पहुंची। पदम जंसकर पहुंचने पर सदस्यों ने उप मंडलीय अधिकारी पदम रोमिल सिंह से भी मुलाकात की। उनको बस के सफल ट्रायल के बारे में अवगत करवाया। एचआरटीसी अधिकारियों के अनुसार बस पहुंचने पर लोगों ने जगह जगह इसका स्वागत किया। यदि सब ठीक रहा तो हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नाम एक और सफलता जुड़ेगी।
स्थानीय लोगों को सुविधा, सैलानियों को मिलेगी सौगात
केलांग से शिंकुला दर्रा होकर पदम पहुंची इस बस को जल्द ही नियमित रूट पर चलाया जाएगा। हालांकि अभी दो से तीन और ट्रायल किए जाएंगे। उसके बाद बस का किराया तय किया जाएगा। करीब 180 किलोमीटर का यह यट है। इसमें 100 किलोमीटर कच्ची सड़क है। जिसे बीआरओ ने बड़े वाहनों के लिए तैयार किया है। भारत का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते निगम की बस सेवा शुरू होने से यहां तैनात सैनिकों को आवाजाही करने में सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी। यही नहीं पर्यटन के लिए भी यह बस सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। बस सेवा शुरू होने से सैलानियों के लिए भी आना-जाना आसान हो जाएगा। गर्मियों के सीजन में बारालाचा और शिंकुला दर्रे में पर्यटकों की रौनक रहती है। लद्दाख की अपनी सार्वजनिक परिवहन बस सेवा नहीं है। करगिल विकास प्राधिकरण के आग्रह पर एचआरटीसी ने केलांग से यह बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
लेह से पदम के लिए एचआरटीसी की बस का पहला ट्रायल वीरवार को किया गया। 37 सीटर बस को ट्रायल के लिए भेजा गया था। पहला ट्रायल सफल रहा है। अभी दोबारा बस को ट्रायल पर भेजा जाएगा। ट्रायल पूरे होने के बाद ही किराया तय कर नियमित रूप से बस चलाई जाएगी।
रोहन चंद ठाकुर, एमडी, एचआरटीसी