DevolopmentEducationHRTCLocal NewsNews

HRTC: आनलाइन बन रहे बस पास, दिक्‍कत है तो 9418000548 पर करें कॉल

हाइलाइट्स

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। अब सरकारी कालेजों व प्रदेश विवि में पढ़ने वाले छात्रों को बस पास के लिए बस अड्डों में धक्‍के खाने की जरूरत नहीं। आनलाइन बस पास की सुविधा शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में सरकारी कॉलेजों व प्रदेश विवि में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से इसकी शुरूआत की गई है। बाद में पूरे प्रदेश में यही व्‍यवस्‍था होगी। ऐसे में यदि किसी छात्र या छात्रा को ऑनलाइन बस पास बनाने में परेशानी आती है तो वे निगम के हैल्पलाइन नंबर 9418000548 और 8219039770 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इन नंबरों पर कॉल छात्र अपनी समस्या बता सकते हैं जिनका उन्हें उसी समय हल मिलेगा।

 इस लिंक   https://epass.hrtchp.com/ पर करें आवेदन


निगम प्रबंधन ने ऑनलाइन पास बनाने का लिंक एचआरटीसी की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी सीधे गूगल पर टाईप कर और सर्च कर भी सीधा वैबसाइट पर जा सकते है।https://epass.hrtchp.com/ जहां पर ऑनलाइन बस पास बनाने का लिंक खुल जाएगा और छात्र छात्राएं इसे भर कर सबमिट कर सकेंगे।

 

इस प्रक्रिया से गुजर कर बनेगा अब बस पास


बसों के ऑनलाइन पास बनाने की शुरूआत विद्यार्थियों से ही शुरू होगी। छात्र निगम की वैबसाईट पर दिए लिंक पर क्लिक करेगा और इसमें सभी ऑपचारिकताएं पूरी करनी होगीञ जिसमें छात्र का नाम, कॉलेज नाम, कॉलेज प्रमाण पत्र की फोटो, फोटो आईडी, सहित कॉलेज फीस स्लीप व ई.मेल एड करेगा। इसके अतिरिक्त अपने स्टॉपेज भी आवेदन में अंकित करेगा। स्टॉपेज के अनुसार वैबसाइट पर बस पास किराया बनकर आएगा जिससे विद्यार्थी के जमा करने के बाद ऑनलाइन ही फार्म सबमिट करेगा। इसके बाद ये फार्म सीधे कॉलेज प्रबंधन के पास पहुंचेगा। जहां संबधित अधिक ारी ये वैरिफाई करेगा कि छात्र उनके कॉलेज का ही है और ऑपचारिकताएं पूरी कर ये फार्म ऑनलाइन ही निगम प्रबंधन को भेजेगा। निगम प्रबंधन भी ऑनलाइन ही कॉलेज विद्यार्थी की पूरी जानकारी वैरिफाई करने के बाद ई.मेल के माध्यम से छात्र को बस पास का लिंक भेजेगा। जिससे छात्र का पास बनकर ऑनलाइन ही आ जाएगा।

शिमला शहर में कॉलेज एवं विवि विद्यार्थियों के बस पास ऑनलाइन बनना शुरू हो गए हैं। अब विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन ही बनेंगे। ऑनलाइन पास बनाने में यदि किसी छात्र व छात्रों को कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए हैल्प नंबर भी जारी किए हैं।

रोहन चंद ठाकुर, एमडी एचआरटीसी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *