News

तंत्र-मंत्र की आड़ में तांत्रिक ने कितनी महिलाओं को बनाया शिकार,पड़ताल करेगी जोगेंद्रनगर पुलिस

हाइलाइट्स

  • जनवरी माह से मार्च तक की कॉल डिटेल में पुलिस को मिले अहम सुराग
  • अब बाबा की संदिग्ध गतिविधियों का होगा पर्दाफाश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी के जोगेंद्रनगर मंत्र तंत्र मंत्र और अध्यात्मिक की आड़ में साधु के कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। इसकी पड़ताल जोगेंद्रनगर पुलिस करेगी। जनवरी माह से मार्च तक की तीन माह की कॉल डिटेल में ऐसे अहम सुराग मिले हैं। जिससे अब बाबा की संदिग्ध गतिविधियों का भी पर्दाफाश होगा। चौंतड़ा के समीप अस्थायी आश्रम में किन-किन महिलाओं का आना जाना रहता था और उनके साथ साधु के क्या संबंध थे इसकी जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है। करीब तीन साल से जोगेंद्रनगर में साधु की वेशभूषा में रह रहे व्यक्ति की पृष्ठभूमि भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस विभाग ने फोटो साईबर विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस थानों में भेजकर जानकारी जुटाना भी शुरू कर दी है। वीरवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के सब इंस्पैक्टर गोबिंद सिंह ने बताया कि जोगेंद्रनगर की महिलाओं को बहला फुसला कर हरियाण राज्य के गुरूग्राम में पहुंचे साधु के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। दो बच्चों और विवाहित महिला के साथ गुरूग्राम के जिस निजी कमरे में साधु रह रहा था वहां पर भी पुलिस की टीम ने दबिश देकर जानकारी जुटाई है। बताया कि शुक्रवार को पुलिस साधु और विवाहित महिला को स्थानीय न्यायालय में पेश करेगी। इससे पहले उनके मैडिकल भी स्थानीय अस्पताल में होगें। विवाहित महिला के ब्यान के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। बहरहाल जोगेंद्रनगर क्षेत्र से साधु संग लापता हुई विवाहित महिला और दो बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और जोगेंद्रनगर में सुरक्षित लाने के लिए पुलिस की टीम भी परिजनों के साथ गुरूग्राम से वीरवार दोपहर बाद रवाना हो गई है।

प्रवासी राज्य की बीस साल की लापता युवती का चार दिन बाद भी नहीं मिला सुराग


पुलिस थाना जोगेंद्रनगर मे दर्ज एक अन्य मामले प्रवासी राज्य की लापता बीस साल की युवती का सुराग भी चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है। राजस्थान निवासी युवती के जोगेंद्रनगर से अचानक लापता होने की शिकायत गत सोमवार को पुलिस थाने में पहुंची है। जिसकी तलाश में भी पुलिस की टीमें हरकत में आई है। इधर गुम्मा निवासी एक अन्य व्यक्ति के भी चंडीगढ़ से अचानक लापता हो जाने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा है। पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस उपरोक्त दोनों मामलों पर संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। मोबाईल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर लापता चल रहे दोनों लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने स्वयं जोगेंद्रनगर में पहुंचकर लापता चल रहे व्यक्तियों की तलाश में तेजी लाने के निर्देश स्थानीय पुलिस को जारी किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *