Local NewsNewstransport

Himachal: 47 लाख में बिके 0001 सीरिज के तीन नंबर

  • परिवहन विभाग को वीआईपी नंबर से हो रही मोटी कमाई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। वीआईपी नंबर परिवहन विभाग सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ौतरी कर रहा है। विभाग ने 0001 सीरिज के तीन नंबरों की ऑक्शन की थी। ये नंबर 47 लाख में बिके हैं। इसके लिए ऑनलाइन बोली लगी। रविवार को इसका पोर्टल खोला गया। एचपी 27 बी 001 पूह, एचपी 97 0001 इंदौरा व एचपी 87-0001 थुनाग आरएलए द्वारा खोला गया था। एचपी-97 0001 नंबर राजीव कटोच ने लिया है। यह नंबर 20 लाख रुपए में बिका हे। इसी तरह एचपी 27 बी-0001 नंबर 9 लाख में बिका है। इस नंबर को डीके टिशु एंड प्राइवमेट लिमिटेड फर्म ने खरीदा है।इसी तरह एचपी 87-0001 नंबर वरुण ने खरीदा है। यह नंबर 18 लाख में बिका है। इसके परिणाम विभाग ने रविवार को घोषित किए है। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन मालिक का नंबर जारी किया है। ई-ऑक्शन में अब सफल बोलीदाता को बकाया राशि 3 दिन के भीतर यानि 5 जून तक जमा करवानी होगी। इसके बाद नंबर आबंटित होगा। सफल आवेदक किसी कारण विशेष पंजीकरण चिन्ह लेने में असमर्थ रहता है तो उसके द्वारा जमा करवाई गई 30 प्रतिशत अग्रिम राशि डेढ़ लाख रुपए वापस नहीं होगी। वह सरकारी कोष में जमा कर दी जाएगी। परिवहन विभाग लगातार वीआईपी नंबरों को प्रदेश के आम लोगों के लिए ई-ऑक्शन में खोल कर 20 कोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है। 0001 नंबर पहले सरकार की गाड़ी के लिए आरक्षित था। विभाग ने नियम बदल कर यह नंबर भी अलॉट करना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *