Himachal: धीमा मानसून, गर्मी बढ़ी, 29 तक बारिश के आसार
Post Himachal, Shimla
मानसून धीमा पड़ा है और हिमाचल गर्मी की चपेट में है। मानसून 25 अगस्त से मानसून थोड़ा सक्रिय होगा। मगर इसका असर सोलन, शिमला और सिरमौर जिला में ही रहेगा। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 26 अगस्त से पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय होगा। इससे 29 अगस्त तक बारिश होगी। खासकर 27 अगस्त को ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। बीते एक सप्ताह यानी 16 से 23 अगस्त तक सामान्य से 30 प्रतिशत कम और पूरे मानसून सीजन में 24 प्रतिशत कम बादल बरसे है। आज भी इक्का-दुक्का जगह पर ही हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 16 से 23 अगस्त तक 51.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 36.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। इसी तरह 1 जून से 23 अगस्त के बीच प्रदेश में 564.7 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 431.3 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे है। शिमला में इस अवधि में 481.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 482.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शिमला में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए है।