LIFESTYLELocal NewsNATIONALNewsShimla

Himachal: अब वर्दी पहनकर Reel नहीं बना पाएंगे पुलिसवाले, नहीं माने तो खतरे में पड़ेगी नौकरी

हाइलाइट्स

  • वर्दी पहल पर्सनल फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर होगी कार्रवाई 
  • सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस वालों को भी लगा है रील बनाने का चस्का लग
  • सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहन रील अपलोड के संबंध में पुलिस कर्मियों को गाइडलाइन जारी की गई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस वालों को भी रील बनाने का चस्का लग गया है। इसका नशा इस कदर है कि वो खाकी-वर्दी पहनकर डांस कर रहे हैं या फिर स्टंट कर रहे हैं, जिसको लेकर कई बार लोगों ने नाराजगी भी जताई। वहीं, कई राज्य सरकारों ने ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। इस बीच हिमाचल पुलिस ने अपने राज्यों की पुलिस को रील बनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम भी दिया है। इन आदेशों के तहत तहत अब पुलिस वाले रील नहीं बना सकेंगे। पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहन रील अपलोड के संबंध में पुलिस कर्मियों को गाइडलाइन जारी की गई है।

डीजीपी अतुल वर्मा के मुताबिक प्रदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वर्दी में गैर पुलिसिंग मुद्दों पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिसकर्मियों की तरफ से वर्दी में स्वयं के वीडियो, रील या स्टोरी जिनका पुलिस कार्य से किसी तरह का कोई संबंध नहीं होता, उस सोशल मीडिया पर पोस्ट या अपलोड करना पुलिस नियमों के खिलाफ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *