Local NewsNewsWeather Update

हिमाचल में हीट वेव : आज 9 जिलों में अलर्ट

हाइलाइट्स

  • बढ़ेगी गर्मी, सुबह से ही चटक धूप खिली
  • चार-पांच दिन में चढ़ेगा 2 से 3 डिग्री पारा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। चार दिन से चल रही हीट वेव से हिमाचल के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली। आज नौ जिलों में मौसम विभाग ने हीटवेव आ अलर्ट जारी किया है। सुबह से चटक धूप खिली है। पहाड़ों पर तापमान में और इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, इससे अगले चार-पांच दिन के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री पारा बढ़ेगा। ऐसा हुआ तो प्रदेश में गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड भी टूट जाएंगे। हालांकि सोमवार को शिमला, धर्मशाला सहित कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई थी। आज भी इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। मगर अगले कल से तीन-चार दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा।

इन शहरों में भीषण गर्मी का अलर्ट


मौसम विभाग ने आज भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन के बद्दी नालागढ़ व परवाणू, सिरमौर के धोलाकुंआ व पांवटा साहिब, कांगड़ा के गग्गल, नूरपूर, इंदोरा, फतेहपुर, देहरा व जसवां में हीट वेव के साथ भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी गई है। 9 जिलों को हीट वेव का येलो अलर्ट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *