हिमाचल सीएम की अमित शाह संग बैठक, राहत राशि की मांग करेंगे
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान राज्य में हुई तबाही के मद्देनजर केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की मांग करना है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल हिमाचल प्रदेश में 1613 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ है। बीते वर्ष यह आंकड़ा 12,000 करोड़ रुपये से अधिक था। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार से कोई अतिरिक्त मदद नहीं मिली।
सीएम सुक्खू इस बैठक में पिछले दो वर्षों की प्राकृतिक आपदाओं से हुई तबाही का मुद्दा उठाएंगे और केंद्र से आर्थिक सहयोग की अपील करेंगे।
कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात:
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे। उन्हें हिमाचल के आगामी दो वर्षीय कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देंगे, जिसे 11 दिसंबर को बिलासपुर में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 25,000 लोगों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है।
कैबिनेट विस्तार पर चर्चा:
मुख्यमंत्री संभावित कैबिनेट विस्तार और कुछ मंत्रियों को हटाने को लेकर भी कांग्रेस हाईकमान से चर्चा करेंगे। साथ ही, पार्टी संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के विषय में भी बात होगी, क्योंकि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की सभी कार्यकारिणियां भंग की जा चुकी हैं।
कानूनी मामलों पर रणनीति:
मुख्यमंत्री दिल्ली में एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, और आनंद शर्मा से भी मुलाकात कर सकते हैं। यह चर्चा मुख्य संसदीय सचिव (CPS) मामले की अगली रणनीति पर केंद्रित होगी, जो इस समय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।