Local NewsNewsPOLITICS

Himachal: सीएम ने रविवार को बुलाई हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग

 

Highlights

  • कर्मचारियों-पेंशनर के लंबित महंगाई भत्ते डीए व एरियर को लेकर हो सकती है चर्चा 
  • आपदा प्रभावितों के लिए राहत एवं पुनर्वास पैकेज का ऐलान भी संभव 

Post Himachal, Shimla


रविवार 25 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में विधेयकों के अलावा कर्मचारियों-पेंशनर के लंबित महंगाई भत्ते डीए व एरियर को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने रविवार 25 अगस्त को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले इस मीटिंग को बुलाया गया है। इसमें मानसून सत्र में पेश होने प्रस्तावित विभिन्न विधायकों को लेकर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में विधेयकों के अलावा कर्मचारियों-पेंशनर के लंबित महंगाई भत्ते डीए व एरियर को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
आपदा से जिन परिवारों को भारी नुकसान हुआ हैं, उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए राहत पैकेज का भी कैबिनेट में ऐलान हो सकता है। इसी तरह विभिन्न विभागों में भर्तियों को भी मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू हो रहा है जो नौ सितंबर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *