Local NewsNATIONALNewsSolanSPORTS

Himachal: पैनल्टी शूट आउट में चंडीगढ़ 5-4 से बना चै‍ंंपियन

हाइलाइट्स

  • 16 आर्मी टाइगर व चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया अशोका हरि मेमोरियल डे-नाईट फुटबॉल का खिताबी मुकाबला

  • रोमांचक मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमें 1-1से बराबर रही

  • खिताबी मुकाबला पैनल्टी शूट आउट तक चला और चंडीगढ़ विनर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। रामलीला जन कल्याण समिति व यूथ क्लब कुनिहार के सौजन्य से ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला दूधिया रोशनी में 16 आर्मी टाइगर व चंडीगढ़ फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।रोमांचक मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमें 1-1से बराबर रही व अतिरिक्त समय मे भी कोई गोल न होने से खिताबी मुकाबला पैनल्टी शूट आउट तक चला गया। पैनल्टी शूट आउट में चंडीगढ़ ने 16 आर्मी को 5-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। रात्रि 9 बजे आरम्भ हुये इस मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि मुकुल ठाकुर ने शिरकत की। रामलीला जन कल्याण समिति व यूथ क्लब कुनिहार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

विदित रहे,कि 27 जून से 30 जून तक चली इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीमो ने भाग लिया व फुटबॉल प्रेमियों को दूधिया रोशनी में बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। हालांकि इन्द्र देव ने बारिस से कुछ मैचों में खलल भी डाला। खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल भावना व दर्शकों की जनूनी स्पोर्ट अशोका हरि मेमोरियल स्पर्धा को यादगार बना गई।दर्शकों ने मैचों का भरपूर मजा लेते हुए खिलाड़ियों का हर मैच में जोश बढ़ाया।
खिताबी मुकाबले में मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि कुनिहार जनपद के प्रख्यात व्यवसाई लक्की झांझी रहे व उन्होंने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया। झांझी ने अपने सम्बोधन में कहा,कि अशोक भारद्वाज व हरि कृष्ण भारद्वाज कुनिहार के फुटबॉल खेल में जाने माने चेहरे रहे हैं।इस खेल के प्रति दोनों का समर्पण व जनून आज भी लोगो के जहन में है। झांझी ने आयोजको को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। इस दौरान जगदीश अत्रि प्रधान हाटकोट ,उप प्रधान रोहित जोशी,रितेश जोशी,परीक्षित शर्मा,अमन अत्रि,मयंक भारद्वाज,सन्नी जोशी,मोनू गर्ग सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *