News

Himachal: भरमौर के एडीसी नवीन तनवर सस्‍पेंड

हाइलाइट्स

  • दूसरे के स्थान पर बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा देने के दोषी हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी 

  • विधि विभाग्र ने मामले को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से उठाने की दी थी राय

  • सीबीआइ कोर्ट में तंवर समेत छह लोगों को दोषी दिया है करार 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। दूसरे के स्थान पर बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा देने के दोषी हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन तंवर को सस्‍पेड कर दिया गया है।  बीते माह नवीन को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो के न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवम वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के चंबा में एडीएम तंवर पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। हालांकि, सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने पर नवीन को जेल नहीं जाना पड़ा। बता दें कि  विधि विभाग ने इसके बारे में राय के साथ फाइल कार्मिक विभाग को लौटा दी । विधि विभाग ने लिखा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो उसे स्वत: निलंबित समझा जाना चाहिए। विधि विभाग ने हिमाचल सरकार को राय दी है कि मामले को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से उठाया गया।  उसके बाद सस्‍पेंशन की कार्रवाई हुई है।बता दें कि नवीन ने 24 मार्च को 14 दिन के अवकाश के लिए ईमेल की थी। इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से नवीन को सात दिन का अवकाश दिया गया था।

  • यह है मामला


    2014 में गाजियाबाद स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की क्लर्क भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में 14 मार्च को सीबीआइ कोर्ट में तंवर समेत छह लोगों को दोषी पाते हुए तीन साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।


  • 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं नवीन


    वर्ष 2019 में नवीन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हो गए। इन दिनों वह चंबा जिले के भरमौर में सहायक उपायुक्त (एडीसी) के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *