News

Himachal: मज्याठ वार्ड के पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा समेत11 एडिशनल एडवोकेट जनरल बने , 7 डिप्टी और 2 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल तैनात

हाइलाइट्स

  • शनिवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई
  • हिमाचल प्रदेश एडवोकेट जनरल के कार्यालय का कार्य होग सुचारू

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


 

शिमला । हिमाचल प्रदेश एडवोकेट जनरल के कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाने के दृष्टिगत कार्यालय में मज्याठ वार्ड के पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा समेत 11 एडिशनल एडवोकेट जनरल, 7 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 2 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल की तैनाती की गई है। इसमें एडिशनल एडवोकेट जनरल में राजिंद्र वर्मा, लोकेंद्र कुटलेहरिया, पुनीत राजटा, राजपाल चौहान, दिवाकर देव शर्मा, सुशांत कपरेट, पवन नड्डा,अमनदीप शर्मा, प्रणव चड्डा, लीला नंद, विश्व दीप शर्मा, शामिल है। वहीं डिप्टी एडवोकेट जनरल में मंदीप मिठू, मेनका राज चौहान, संतोश डोगरा, हेमंत वर्मा, संजय दत्त वासूदेव, तरूण पाठक, अजीत शर्मा शामिल है। इसके अतिरिक्त असिस्टैंट एडवोकेट जनरल में राधिका जुनेजा, रजत चौधरी शामिल है। इस संबध में शनिवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

 


एडवोके जनरल  दिवाकर देव शर्मा नगर निगम शिमला में मज्याठ वाड के पूर्व पाषर्द रहे चुके हैं। वहीं वर्ष 2008 से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस में रहते हुए वह सेवादल, युवा कांग्रेस में भी रहे। मौजूदा समय में जिला शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सचिव भी हैं। एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त होने पर मज्याठ वार्ड के लोगों ने दिवाकर देव शर्मा को बधाई दी है। बधाई देने वालों में अमन कश्यप, अमित शर्मा, राजेश कांैंडल,मेहर सिंह नेगी, विनोद ठाकुर, राकेश शर्मा,राज शर्मा, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, अधिवक्ता धनंजय शर्मा सहित समस्त मज्याठवासियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *