AccidentLocal NewsNews

गर्मी और आग बेकाबू: दम घुटने से महिला की मौत, रिहायशी इलाकों को खतरा, स्‍कूल बंद

 

 

हाइलाइट्स

  • बद्दी में स्‍क्रेप के गोदामों में भयंकर आग

  • चंडी स्‍कूल और धर्मपुर में आग से नुकसान

  • पेयजल स्कीमों में पानी 50 से 80 प्रतिशत घटा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल में प्रचंड गर्मी और आग बेकाबू होने लगी है। जंगलों में बेकाबू होकर आग रिहायशी इलाकों में पहुंच गई है। हमीरपुर जिले के दियोटसिद्व क्षेत्र के चकमोह पंचायत के चलाड़ा जंगल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से महिला की मौत हो गई है। हालांकि महिला का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है। महिला के परिजनों का कहना है कि घर के चारों ओर जंगल में भयंकर आग लगी थी। दिनभर जंगलों में दहकी आग से घर के चारों ओर धुएं के गुबार से महिला को सांस लेने में बड़ी दिक्कत हुई।
वहीं, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी के साथ लगते गांव शाहपुर और गोरखनाथ (हरियाणा) के 2 स्क्रैप गोदामों में भीषण आग लग गई। आग फैलने के चलते स्क्रैप गोदाम के साथ सटे मकानों को खाली करवाना पड़ा। आग लगने पर स्क्रैप गोदाम से सटे मकानों में रह रहे किराएदारों में हड़कंप मच गया व बाल्टियां लेकर आग बुझाते दिखे। । बिरला, वर्धमान व टीवीएस उद्योग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कालका से भी गाड़ियां पहुंची। पेयजल स्कीमों में पानी 50 से 80 प्रतिशत घट चुका है। पेयजल किल्‍लत गहरा रही है। दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में आग से काफी नुकसान हुआ है।

यह दावानल जंगल को खाख करती हुई विद्यालय तक पहुंच गई व इससे विद्यालय में छात्रों के लिए बनाए गए शौचालय की पाइप जल गई है व आयुष वाटिका में पानी की टंकी सहित कुछ पुराना फर्नीचर भी जल गया है। वन विभाग व अग्निशमन विभाग द्वारा रात में ही कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। विद्यालय के स्थानीय अध्यापक पवन कुमार व कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमिता कौशल द्वारा इसकी सूचना उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग जिला सोलन को दे दी गई है।उन्होंने बताया कि स्कूल में लगा अग्नि नियंत्रक यंत्र द्वारा भी आग को काबू पाने में काफी मदद मिली।

  • सिरमौर के तीन उपमंडलों के स्कूलों में 2 जून तक छुट्टी


    प्रचंड गर्मी के कारण स्कूली विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्या के चलते एसडीएम नाहन और कफोटा ने 29 से 31 मई तक उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 1 जून को मतदान के चलते छुट्टी रहेगी। 2 जून को रविवार है। अब यहां 3 जून को स्कूल खुलेंगे।

  • ऊना के सभी स्कूल बंद


    भीषण गर्मी के चलते ऊना में भी 29 से 31 मई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कांगड़ा जिले के पांच उपमंडलों देहरा, फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और नूरपुर के आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूल भी 29 से 2 जून तक बंद रहेंगे।

  • कांगड़ा के पांच उपमंडलों में प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद


    जिला कांगड़ा में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी हीटवेव चलने का अनुमान है। कांगड़ा के पांच उपमंडलों फतेहपुर, इंदौरा, नूरपुर, देहरा और जवाली के अंतर्गत सभी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 31 मई तक बंद रहेंगे। उपयुक्त कांगड़ा ने भीषण गर्मी के चलते यह आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बेरवा ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं कि उपरोक्त पांच उपमंडलों के सभी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 31 में तक बंद रखे जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *