राष्ट्रपति को स्टेट डिनर में परोसी जाएगी गुच्छी-लिंगड़ी की सब्जी
-
हिमाचली धाम भी परोसी जाएगी, पसंद भी पूछी गई, राष्ट्रपति भवन से विशेष टीम पहुंची शिमला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हिमाचल प्रदेश के प्रस्तावित दौरे के दौरान स्टेट डिनर में गुच्छी व लिंगड़ की सब्जी परोसी जाएगी। उन्हें विशेष रूप से मिल्ट्स की रोटी भी परोसी जाएगी। हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति को 7 मई को राजभवन में स्टेट डिनर दिया जाएगा। डिनर के लिए एचपीटीडीसी ने खास मैन्यू शामिल किया है।इसमें हिमाचली धाम को भी विशेष स्थान दिया गया है। हालांकि राष्ट्रपति किस जिले की धाम को खाना पसंद करेगी, इसके लिए एचपीटीडीसी ने राष्ट्रपति भवन से उनकी पसंद भी पूछी है। साथ ही निगम द्वारा तैयार मैन्यू को राष्ट्रपति भवन में मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके अलावा अपने प्रवास के दौरान 4 दिनों में वह सुबह, दोपहर व रात्रि भोज में क्या-क्या खाना पसंद करेंगी, उसके लिए उनकी इच्छा के आधार पर हर दिन का अलग-अलग मैन्यू होगा।