News

लज़ीज़ व्यंजनों की खुशबू से महका जीनियस

हाइलाइटस

  • 18 माताओं ने कुकिंग में दिखाई अपनी प्रतिभा
  • सप्ताह भर चलेगा मदर-डे कार्यक्रम, ग्रैंड फिनाले 18 को
  • ऑनलाइन रील्स और बेस्ट फोटोजनिक की खासी चर्चा

    पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज

    दीपा गुरूंग

सोलन । शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में मदर-डे सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर है। ग्रैंड फिनाले 18 मई को स्कूल कैंपस में आयोजित किया जाएगा। फिनाले की ग्रेंड सक्सेस के चलते स्कूल में इसके आयोजन से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की माताओं के लिए कुकिंग और बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 25 माताओं ने भाग लिया। कुकिंग में 18 माताओं ने तरह-तरह के लज़ीज़ व्यंजन जैसे पूड़े, खीर, चटनी, इडली डोसा, मलाई कोफ्ता, केक, मूंग दाल हलवा, मोमोज, गोल गप्पे, चना भटूरा, सिड्डू सहित कई प्रकार के शेक व जूस परोसे। इन व्यंजनों की खुशबू से स्कूल कैम्पस महक उठा। इसी तरह बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में भी माताओं ने वेस्ट मटीरियल को अपने बच्चों की मदद से नया रूप दिया। जिसमें विंड चाइम, फ्लॉवर पॉट्स, हैंगिंग लाइट्स, फ़ोटो फ्रेम्स, पेन स्टैंड इत्यादि खूबसूरत वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता की विजेता माताओं को ग्रेंड फिनाले में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में पायल तोमर, बबली वर्मा व पूजा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

   

स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की माताओं को मदर-डे सेलिब्रेशन का बेसब्री से इन्तज़ार रहता है। शुक्रिया माँ थींम पर ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, बेस्ट रील्स और मोस्ट फोटोजनिक के विजेताओं को तो पुरूस्कार दिए जाएंगे साथ ही सुपर मॉम के खिताब के लिए सोलो डांस व कैट वॉक का आयोजन किया जाएगा। कैट वॉक में ब्राइडल व रेट्रो लुक थीम रहेगी। इसके अलावा बच्चों की प्रस्तुतियां व गेम्स मदर-डे को और भी खास बनाएगी। नीति ने बताया की बेस्ट मोमेंट के नाम से फेसबुक पर कार्यक्रम तैयार किया है। इस कार्यक्रम की खासी चर्चा रहती है। पिछले 15 साल से इस कार्यक्रम को जारी रखे है। सबसे अधिक लाइक और कमेंट हासिल करने वाली माता को सुपर मॉम के अवार्ड से नवाजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133