ज्येष्ठ सोमवार को शिव तांडव गुफा कुनिहार में उमड़ा आस्था का सैलाब
-
कतारबद्ध भक्तों ने किए अपने आराध्य के दर्शन व भंडारे के लजीज व्यंजनों का लिया आनन्द
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। शिव तांडव गुफा कुनिहार में ज्येष्ठ सोमवार को आस्था का सैलाब भोले शंकर के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है। समिति द्वारा हर माह ज्येष्ठ सोमवार पर रविवार को अखंड रामायण का पाठ आरंभ करवा कर सोमवार को पूर्णआहुति से इस यज्ञ का समापन किया जाता है व दोपहर को भक्तों के लिये विशाल भंडारे का आयोजन होता है। समिति प्रधान राम रतन तनवर के मार्गदर्शन में समिति के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य मे भोले की भक्ति में लबरेज हो कर करते है। बीते सोमवार को भी जहां भक्तों ने अपने आराध्य शिव भोले की साक्षात पिंडी के दर्शन कतारबद्ध हो कर किये,तो वहीं दोपहर से रात्रि 9 बजे तक भंडारे में बने लजीज व्यंजनों का आनन्द भी लिया।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/1382589755784169