Local NewsNews

Flood Crisis: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Post Himachal, Shimla


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज रामपुर के समीप समेज पहुंचे। आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए उन्‍होंने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ दल से ली रिपोर्ट। प्रभावित ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मुख्यमंत्री को दी विस्तृत जानकारी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अध्यक्ष 7वें राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल मौजूद रहे।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मची हैै। 50 से अधिक लोग लापता हैं। पांच शव बरामद।  भारी बारिश से तीन जिलों ने नुकसान हुआ है। रामपुर के झाखड़ी समेज खड्ड में 36 लोग लापता हैं जिसमें दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसी तरह मंडी पधर में 9 लोग लापता हैं एक शव बरामद हो गया है एक व्यक्ति को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया है। कुल्लू के मलाणा में पॉवर प्रॉजेक्ट के डैम को भी भारी नुकसान हुआ है।मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री ख़ुद मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए NDRF,SDRF, ITBP सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्मी को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है। केन्द्र सरकार में मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से फोन पर बात हुई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

PH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *