News

मंडी-पठानकोट हाइवे पर गिरे दहकते पेड़, वाहनों की रफ्तार थमी

हाइलाइट्स

  • मंडी-कांगडा सीमा से सट्टे जंगलों में भीषण आग

  • 2500 पौधे जले,लाखों की वन संपदा हुई राख

  • मंगलवार देर शाम भडकीआग, चार घंटे की मशक्‍कत के बाद आग काबू में

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी-कांगडा सीमा पर मंगलवार देर शाम जंगल की भीषण आग से मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत रोपे गये करीब दो हजार पौधे जलकर राख हो गए।वहीं आग से दहकते पेड़ मंडी-पठानकोट हाईवे पर गिरे। पुलिस चौकी घटा के समीप वाहनों की रफतार भी थम गई । करीब पांच हैक्‍टेयर बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान हुआ है। जंगल में आग की यह घटना मंगलवार देर शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही हैं। पुलिस, दमकल, वन विभाग के साथ आसपास के पचास से अधिक लोगों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पाया है। बावजूद उसके लाखों का नुकसान वन विभाग को पंहुचा हैं ।
वनविभाग के कर्मचारी पवन ठाकुर, छोटू राम ओर पुलिस चोकी घटटा में तेनात ए एस आई पवन कुमार, पुलिसकर्मी तेज सिंह जंगल की आग पर काबू पाने ओर मंडी पठानकोट हाईवे परा आग से जलकर गिरे पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल करने में अहम भूमिक निभाई ।

मंडी कांगडा सीमा पर घटा से समीप वन मंडल जोगेंदर के जंगलो आग लगने से करीब 2500 पोधों ओर पांच हेकटयर बहुमुल्य वन संपदा को नुकसान पंहुचने की आधिकारिक जानकारी मिली हैं। बुधवार सुबह फिर नुकसान का मूलंयाकन किया जायेगा। बहराल पुलिस, दमकल वन विभाग के साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।
कमल भारती ,डीएफओ वन मंडल जोगेंदर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *